उत्तराखंड

uttarakhand

6 राज्यों को मिले 53 रेंज ऑफिसर, तमिलनाडु के प्रभाकरण और कानपुर की स्नेहा बनीं गोल्ड मेडलिस्ट - 6 states got 53 range officers

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 8:32 PM IST

53 Range Officers passed out in NAINITAL आज 6 राज्यों के 53 रेंज ऑफिसर पास आउट हो गए हैं. इनके लिए आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रमुख वन सरक्षक समीर सिन्हा ने रेंज अफसरों को अहम जानकारी और बधाई दी.

53 Range Officers passed out in NAINITAL
6 राज्यों को मिले 53 रेंज ऑफिसर (photo- ETV Bharat)

6 राज्यों को मिले 53 रेंज ऑफिसर (photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: 6 राज्यों के 53 रेंज अफसरों का आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्ड समीर सिन्हा ने शिरकत की. समीर सिन्हा ने सभी रेंज अफसरों को जंगलात की नौकरी के बारे में अहम जानकारी दी. इसी बीच तमिलनाडु के प्रभाकरण को गोल्ड मेडल और उत्तर प्रदेश के कानपुर की स्नेहा को सिल्वर मेडल से नवाजा गया.

6 राज्यों को मिले 53 रेंज अफसर:चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने कहा कि 18 महीने की कड़ी ट्रेनिंग करने के बाद सभी रेंज अफसर आज पास आउट हुए हैं. आज सभी ने अपने-अपने राज्यों में वनों के प्रति सहभागिता निभाने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि सभी रेंज अफसरों को परंपरागत वानिकी के साथ फील्ड विजिट और वन अपराधों से निपटने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है.

रेंज अफसरों को प्रकृति के पास रहने का मिला मौका:समीर सिन्हा ने कहा कि रेंज अफसरों को प्रकृति के पास रहने का मौका मिला है. नौकरी के दौरान उन्हें कई विषम परिस्थियों का सामना करना पड़ेगा. इस बीच हमें धैर्य रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी रेंज अफसर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे.

रेंज अधिकारियों में दिखा उत्साह:पास आउट होने के बाद रेंज अधिकारियों में उत्साह देखा गया और सभी रेंज अधिकारियों ने पासआउट होने की एक दूसरे को बधाई दी. इसी बीच सभी रेंज अफसरों ने इसे अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण और यादगार पल बताते हुए कहा की वनों के प्रति कई चुनौतियां हैं, जिनके बीच वनों को सुरक्षित रखना सबसे अहम जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details