राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने 18 आरोपियों को दबोचा - Conversion Case - CONVERSION CASE

Religious Conversion Case, राजस्थान के भरतपुर में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा प्रकरण शहर के रूंधिया नगर क्षेत्र का है, जहां बीमारी ठीक करने और पैसों का लालच देकर लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से करीब 18 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Religious Conversion Case
भरतपुर में फिर धर्म परिवर्तन का मामला (ETV BHARAT BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 5:16 PM IST

भरतपुर.जिले में धर्म परिवर्तन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर भरतपुर शहर के रूंधिया नगर क्षेत्र में बीमारी ठीक करने और पैसों का लालच देकर 150 हिंदू महिला-पुरुषों के धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण को रुकवाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके से करीब 18 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सीओ सिटी सुनील कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि शहर के टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री के पास स्थित रूंधिया नगर क्षेत्र में हिंदुओं के धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 150 महिला-पुरुषों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम ने बताया कि यहां लोगों को बीमारी ठीक करने और 500-500 रुपए देने का लालच देकर बुलाया जाता है और फिर उसके बाद उन्हें धर्मांतरण के लिए बरगलाया जाता है.

इसे भी पढ़ें -Bharatpur Religion Conversion : धर्मांतरण पर लगाम लगाएगा SIT, अब तक तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में करीब 18 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इससे पहले भी कुम्हेर के चिकसाना थाना क्षेत्र के पीपला गांव और शहर के एक निजी होटल में लोगों के धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया था, जिसे सूचना के बाद रुकवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details