गौरेला पेंड्रा मरवाही:नगर पालिका गौरेला और ग्राम पंचायत भदौरा के बीच शुक्रवार को कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भदौरा गांव के ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक कचरा फेंकने वाले दो वाहनों के कर्मचारियों को रोक कर रखा. विवाद खत्म करने के लिए जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ को मौके पर आना पड़ा. हालांकि काफी देर के विवाद के बाद कचरा वापस उठाने की शर्त पर मामला शांत हुआ.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप:ग्रामीणों का कहना है कि ''नगरीय निकाय प्रशासन ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है. बिना ग्राम पंचायत भदौरा की अनुमति के उनके गांव में कचरा डंप किया जा रहा है." वहीं एक अन्य ग्रामीण का कहना है कि, " सुबह जानकारी मिली कि नगरपालिका गौरेला की दो गाड़ियां कचरा लेकर आई है. जब हम आए तो नगर पालिका की 8-10 गाड़ी कचरा फेंक चुकी थी. तब हमने विरोध किया और गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद सीएमओ आए और बोले कि हमने ये जमीन चिन्हांकित की है. किसी पटवारी के माध्यम से हम यहां कचरा डालेंगे. फिर बोले कागजी कार्रवाई चल रही है."
"ये ग्राम पंचायत की जमीन है. हम नगर पालिका वालों को कचरा फेंकने नहीं देंगे. ये कल से कचरा ला रहे हैं. हम अपने पंचायत में कचरा नहीं फेंकने देंगे."-संदरी पैकरा, सरपंच, भदौरा ग्राम पंचायत