कोटा: जिले के रामगंजमंडी कस्बे में शिव मंदिर की प्रतिमाओं को चबूतरे से उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इसके चलते हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और समाजकंटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रास्ता जाम कर बैठ गए. घटना शहर के सरकारी कुआं चौराहा की है. घटना के बाद रामगंजमंडी के बाजार भी बंद हो गए हैं. एहतियातन पुलिस ने भारी जाप्ता तैनात कर दिया है. इधर पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है.
आरोपी को किया डिटेन: कोटा ग्रामीण के एसपी करण शर्मा ने बताया कि चौराहे पर एक चबूतरा बना हुआ है. वहां पर रखे शिवलिंग को एक व्यक्ति दो मार्केट आगे जाकर जैन मंदिर के नजदीक रख गया था. इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार से पीरु गोस्वामी को चिन्हित किया गया है. इस संबंध में उसको डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. एहतियातन शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बातचीत भी पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. मौके पर एडिशनल एसपी रविंद्र सिंह खींची को भी भेजा है. वहीं पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पारीक सहित रामगंजमंडी व अन्य थानों का जाप्ता मौके पर है.