राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिवलिंग को उठाकर ले जाने से विवाद, सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए हिंदू संगठन के लोग - Controversy over Shivalinga - CONTROVERSY OVER SHIVALINGA

रामगंजमंडी में एक मंदिर के चबूतरे से किसी ने शिवलिंग उठाकर किसी दूसरे मंदिर के पास फेंक दिया. इससे कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया. लोग सड़क पर धरना देने लगे. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Controversy over Shivalinga
शिव मंदिर के चबूतरे से शिवलिंग को उठाकर ले जाने से विवाद, सड़क पर जाम (Photo ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 1:17 PM IST

कोटा: जिले के रामगंजमंडी कस्बे में शिव मंदिर की प्रतिमाओं को चबूतरे से उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इसके चलते हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और समाजकंटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रास्ता जाम कर बैठ गए. घटना शहर के सरकारी कुआं चौराहा की है. घटना के बाद रामगंजमंडी के बाजार भी बंद हो गए हैं. एहतियातन पुलिस ने भारी जाप्ता तैनात कर दिया है. इधर पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है.

आरोपी को किया डिटेन: कोटा ग्रामीण के एसपी करण शर्मा ने बताया कि चौराहे पर एक चबूतरा बना हुआ है. वहां पर रखे शिवलिंग को एक व्यक्ति दो मार्केट आगे जाकर जैन मंदिर के नजदीक रख गया था. इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार से पीरु गोस्वामी को चिन्हित किया गया है. इस संबंध में उसको डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. एहतियातन शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बातचीत भी पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. मौके पर एडिशनल एसपी रविंद्र सिंह खींची को भी भेजा है. वहीं पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पारीक सहित रामगंजमंडी व अन्य थानों का जाप्ता मौके पर है.

पढ़ें: कामां में समाजकंटकों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, नाराज लोगों ने लगाया जाम

बजरंग दल के ओम मीणा ने बताया कि कस्बे के शिव मंदिर में शिवलिंग को उठाकर एक अन्य मंदिर के नजदीक फेंक दिया गया. इस मामले में हमने प्रशासन को 2 घंटे का समय दिया है. दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने सरकारी कुआं चौराहे पर ही जाम लगा दिया. लोग सुबह से बैठे हुए हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.

खराब हैं सीसीटीवी कैमरे:हिंदू संगठनों से जुड़े संदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले में रामगंजमंडी नगर पालिका की लापरवाही भी सामने आ रही है. पालिका ने शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे तो लगाए हुए हैं, लेकिन अधिकांश कैमरे बंद है. इसके चलते फुटेज सामने नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details