बेमेतरा: बेमेतरा में नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सरकार की ओर से जारी किए गए लक्ष्य को लेकर संकुल समन्यवकों ने नाराजगी जाहिर की है. जिले में पिछले 5 सालों से नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए 12 हजार स्टूडेंट्स को शामिल करने का लक्ष्य है. प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लग रहा है. पहले के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा विभाग के आधिकारी और कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है, जिसे लेकर बेमेतरा जिला के संकुल समन्व्यवक संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल ने विरोध जताया है.
दबाव डलाकर टारगेट पूरा कराने का आरोप:इस बारे में सुरेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि, "जिले के नवोदय विद्यालय में 12 हजार नवोदय फॉर्म भरवाने का टारगेट रखा गया है. प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से दबाव डालकर टारगेट पूरा कराया जाता है. टारगेट पूरा करने के लिए शाला त्यागी बच्चों को भी फॉर्म भरा कर टारगेट पूरा कराया जाता है. यह प्रतियोगी परीक्षा है, बच्चों को इस परीक्षा के लिए स्वतंत्र होना चाहिए. बेमेतरा के नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल की तरफ से अधिकारियों के माध्यम से हमारे ऊपर दबाव डाला जाता है. टारगेट को पूर्ण कराया जाता है. हम इसका विरोध करते हैं."