कानपुर : शहर में जब द स्पोर्ट्स हब का जिक्र होता है, गंगा बैराज पर रंग-बिरंगी फसाद लाइटिंग की बात होती है, तो नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यों को ही गिना जाता है. इन्हीं कार्यों के अंतर्गत अब नगर निगम के अफसर एक अनूठा काम करने जा रहे हैं. एक बटन से पूरे शहर की 1.30 लाख लाइटें जलेंगी और बंद होंगी. इसके लिए नगर निगम की ओर से शहर में 6800 से अधिक सेंट्रल कंट्रोल एंड मॉनीटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) लगाए जाएंगे. पहले चरण में नगर निगम अफसरों ने 4200 सीसीएमएस लगाकर शहर की 80 हजार लाइटों को ऑन-ऑफ करके देखा, जिसमें अफसरों को पूरी तरह से सफलता मिली. हालांकि, अफसरों ने जब सर्वे किया तो सामने आया, कि 1500 सीसीएमएस मरम्मत योग्य हो गए हैं.
पिछले एक साल से चेंजओवर से जलाई व बुझाई जा रही थीं लाइटें : नगर निगम अफसरों ने बताया, कि पिछले एक साल में नगर निगम की ओर से जो नए पोल व लाइटें लगाई गईं उनमें सीसीएमएस नहीं लगा था. ऐसे में लाइटों को जलाने व बुझाने के लिए चेंजओवर प्रक्रिया की मदद ली जाती थी. इससे वास्तवित स्थिति पता लगाने में कठिनाइयां आती थीं. हालांकि, अब पूरे शहर में सीसीएमएस लग जाने से स्ट्रीट लाइटों व अन्य मार्गों की लाइटों के लिए हर दिक्कत दूर हो जाएगी.
27 प्रतिशत बिजली बचाएगा नगर निगम :नगर निगम अफसरों ने बताया कि जब एक बटन से पूरे शहर की 1.30 लाख लाइटों को जलाने व बुझाने का काम होगा, तो इससे शहर की 27 प्रतिशत बिजली बच सकेगी. वहीं, अभी कई स्थानों पर दिन में भी जो लाइटें जलने की बातें सामने आती हैं. वह पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी. बहुत जल्द शहर में 50 हजार लाइटों को भी सीसीएमएस से जोड़ा जाएगा और नगर निगम मुख्यालय में ही एक ऐसा कंट्रोल रूम बनेगा, जिससे इस कार्य की देखरेख होगी. यही नहीं, अगर कोई उपभोक्ता स्ट्रीट लाइट, ब्रिज लाइट को लेकर शिकायत करता है तो 24 घंटे में ही उसकी शिकायत का समाधान हो जाएगा.