गिरिडीह: जिले के भेलवाघाटी के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर बन रहे पुल के क्षतिग्रस्त होने के छह माह बाद इस मामले में कार्रवाई हुई है. विभाग ने ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन कंपनी को डीबार कर दिया है. इसका मतलब यह है कि उक्त निर्माण कंपनी को विभाग के किसी भी टेंडर से वंचित कर दिया गया है.
बता दें कि यह कार्रवाई मुख्य अभियंता की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है. इसकी पुष्टि, निर्माण विभाग गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता रामबिलास सिंह ने की है. उन्होंने बताया है कि उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी जब तक क्षतिग्रस्त पुल को नहीं बनाती है तब तक उसे विभाग के किसी भी कार्य में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा.
क्या है मामला
यहां बता दें कि 29-30 जून 2024 को अरगा नदी पर बन रहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. पुल का एक पिलर टेढ़ा हो गया था. इसे लेकर काफी हंगामा मचा था. हंगामा के बाद विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और जांच की बात की. हालांकि उस वक्त प्राथमिकी करने की भी बात कही गई थी.
कार्रवाई पर सवाल