बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति में पीटी और मुख्य परीक्षा में मिलेगी विशेष छूट, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला - Bihar Contract workers - BIHAR CONTRACT WORKERS

Exemption For Contract workers: बिहार के संविदाकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने उनको नियमित नियुक्ति के लिए पीटी और मुख्य परीक्षा में विशेष छूट देने का फैसला लिया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को इसका पालन करने का निर्देश जारी कर दिया है.

Bihar Contract workers
बिहार में संविदा कर्मियों को मिलेगी विशेष छूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 9:58 AM IST

पटना:नीतीश सरकारसंविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में विशेष छूट देने का फैसला लिया है. अधिकतम उम्र सीमा और कार्य अनुभव के आधार पर यह छूट सरकार देगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने पूर्व में लिए गए निर्णय को लेकर एक स्पष्टीकरण विभागों को जारी किया है, जिसमें नियमित नियुक्ति को लेकर संविदा कर्मियों के अधिकतम उम्र सीमा और कार्य अनुभव के आधार पर लाभ देने की बात कही है.

नियमित नियुक्ति के लिए 2021 में हुआ था फैसला: कई विभागों द्वारा अधिकतम उम्र सीमा और कार्य अनुभव के आधार पर अंकों की मान्यता संबंधित जरूरी संशोधन की जा चुकी है. असल में सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नियोजित कर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए अपनाए जाने वाले विस्तृत प्रावधान और प्रक्रिया को लेकर जनवरी 2021 में एक आदेश जारी किया था.

संविदा कर्मियों को मिलेगी विशेष छूट:उसी को लेकर कई विभागों ने उसमें जरूरी संशोधन किया है लेकिन कई विभागों ने सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन मांगा था. नियमित नियुक्ति के चयन की प्रक्रिया के तहत छूट दोनों परीक्षाओं में दी जाए या मात्र पीटी परीक्षा में दी जाए या फिर मुख्य परीक्षा में विभागों के मार्गदर्शन मांगे जाने के बाद ही सामान्य प्रशासन ने स्पष्टीकरण सभी विभागों को भेजा है.

क्यों जरूरी पड़ी छूट देने की?: पीटी परीक्षा में अंक या उम्र सीमा छूट का लाभ न दिया जाए तो अधिकांश संविदा पर नियोजित कमी मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसी प्रकार पीटी परीक्षा में यदि छूट नहीं दी जाए तो अंतिम परिणाम में संविदा कर्मियों के चयनित होने की संभावना कम होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

कार्य अनुभव के आधार पर मिलेगा अंक: संविदा पर नियुक्त कर्मियों को सरकार की ओर से प्रतिवर्ष संतोषजनक कार्य के लिए पांच अंक के दर से अधिकतम 25 अंकों की मान्यता प्रदान की गई है. किसी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जाएगा. इसी अंक का लाभ पीटी और मुख्य परीक्षा में संविदा कर्मियों को दी जाएगी. हालांकि यह छूट वैसे मामलों में नहीं दिया जा सकेगा, जहां कानून या नियुक्ति नियमावली के तहत इसकी अनुमति नहीं है. पुलिस में यह लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:

बिहार में नौकरी की बहार! इस विभाग के लिए चयनित 9888 अभ्यर्थियों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र - Jobs In Bihar

पूर्व के नियमों और अंकों के आधार पर होगी ANM नियुक्ति, पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश - Patna High Court

ABOUT THE AUTHOR

...view details