झालावाड़.झालावाड़ में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने आरएलएसडीसी के जरिए नियुक्ति देने और सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार दिया. इस दौरान ठेका कर्मचारी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल से रैली निकालकर मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उसके बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्लेसमेंट ठेका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश मेहरा ने बताया कि जिले के सरकारी अर्ध सरकारी और अन्य विभागों में कार्यरत प्लेसमेंट ठेका कर्मचारी काफी कम वेतन पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है. कई ठेका कर्मचारी तो 50-60 किलोमीटर की दूरी तय कर आते हैं. उसके बाद भी उन्हें दो-तीन महीनों में वेतन मिलता है.