नाथद्वारा(राजसमंद): थाना क्षेत्र के कर्जिया घाटी के समीप नेशनल हाईवे संख्या आठ पर कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य घायल हो गए. तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो अन्य का उपचार जारी है.
प्रत्यक्षदर्शी भीमसिंह ने बताया कि कर्जिया घाटी स्थित हाईवे पर कल्लाखेड़ी गांव के रास्ते से निकले कंटेनर ने कांकरोली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार प्रवीण वसीटा, गोविन्द व किशन लाल को गंभीर चोटें आईं. एसआई नारूलाल ने बताया कि दुर्घटना में घायल तीनों युवकों को नाथद्वारा चिकित्सालय लाया गया, जहां बनेडिया निवासी प्रवीण पिता बाबूलाल वसीटा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कांकरोली निवासी गोविन्द को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. किशन का नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.