झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बराकर नदी नाव हादसे के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य, 14 लोगों की हुई थी हादसे में मौत

Barakar River boat accident. जामताड़ा और धनबाद के बीच बराकर नदी में नाव दुर्घटना में 14 लोगों की मौत के दो वर्ष बीत गये, लेकिन बराकर नदी पर बीरगांव बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. जिसे लेकर ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं कि पुल निर्माण कार्य कब शुरू होगा

Barakar River boat accident
Barakar River boat accident

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 11:10 AM IST

बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते संवाददाता संजय तिवारी

जामताड़ा : जामताड़ा और धनबाद जिले को जोड़ने वाली बराकर नदी पर बिरगांव बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा है. पुल नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप दो साल पहले 24 फरवरी 2022 को नाव दुर्घटना हुई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गयी थी. इस घटना के बाद सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पुल बनेगा.

लोगों की मांग थी कि अगर नदी पर पुल होता तो यह घटना नहीं घटती और 14 लोगों की जान नहीं जाती. उस घटना को 2 साल बीत गए, लेकिन 2 साल बाद भी पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जबकि सरकार ने पुल निर्माण की मंजूरी भी दे दी है.

लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

घटना के दो साल बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को याद करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. साथ ही इस घटना को शहादत दिवस और काला दिवस के रूप में याद किया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पहले नाव दुर्घटना में 14 लोगों की जान चली गयी थी. दो साल पहले से ही पुल बनाने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार से मंजूरी मिलने के बावजूद पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.

2008 में ध्वस्त हो गया था पुल का पिलर

बराकर नदी पर बिरगांव बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल 2008 में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था. पुल का पिलर बारिश में नदी के पानी के बहाव में बह गया. तब से ये पल अधूरा रह गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार करने को मजबूर हैं. जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

नाव हादसे के बाद टूटी सरकार की नींद

बराकर नदी नाव हादसे के बाद सरकार की नींद खुली, लोगों की मांग को पूरा करते हुए बराकर नदी पर वर्षों से अधूरे पड़े बिरगांव बरबंदिया पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई. लेकिन अब तक पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोग निराश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बन जाने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी. रोजगार से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. बहरहाल, कुछ भी हो, बराकर नदी पर बिरगांव बरबंदिया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कब होगा? पुल निर्माण कार्य कब शुरू होगा, इसका ग्रामीण बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जामताड़ा नाव हादसाः सभी 14 शव बरामद, पांच दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

यह भी पढ़ें:Jamtara News: सपना बनकर रह गया है बराकर नदी के बिरगांव बरबंदिया पर बनने वाला पुल, निर्माण अब तक अधूरा

यह भी पढ़ें:बरबेंदिया पुल का असली गुनहगार कौन? आपसी टशन या कमीशन की चढ़ी भेंट, जानिए पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details