उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में सरकारी तालाब की जमीन पर मस्जिद निर्माण, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी - BAREILLY NEWS

सरकारी तालाब की भूमि पर मस्जिद निर्माण को लेकर बरेली हिंदू संगठन ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Etv Bharat
सरकारी तालाब की भूमि पर मस्जिद निर्माण (Pic Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:31 PM IST

बरेली: स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलमास गांव में सरकारी तालाब की भूमि पर मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. एक हिंदू संगठन के सदस्य ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाते हुए पोस्ट लिखी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर, राजस्व टीम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

राजस्व विभाग की प्रारंभिक जांच में मस्जिद का पिछला हिस्सा तालाब की भूमि पर पाया गया है. मस्जिद के निर्माण को लेकर गांव के किसी भी पक्ष ने विरोध नहीं जताया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और शांति बनाए रखने की अपील की. मस्जिद में नमाज अदा करने वाले स्थानीय निवासी इस्तखार खां ने कहा कि मस्जिद कई साल पुरानी है. इसका निर्माण तालाब की जमीन पर नहीं हुआ है. हालांकि, उन्होंने माना कि मस्जिद का पिछला हिस्सा तीन-चार फीट तालाब की ओर बढ़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें -मस्जिद निर्माण को लेकर फतेहपुर के मलवां में तनाव, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत - Tension regarding mosque - TENSION REGARDING MOSQUE

सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद कार्रवाई: पांच-छह साल पहले मस्जिद का विस्तार करते हुए तालाब की जमीन पर पिलर खड़े कर लिंटर डाला गया था. इस अवैध निर्माण की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत इस पर कार्रवाई की.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान मस्जिद के पिछले हिस्से को तालाब की जमीन पर पाया गया है. हालांकि, तालाब में पानी होने के कारण माप में दिक्कत आ रही है. रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी. उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से मामले को सुलझाने और शांति बनाए रखने की अपील की है. दोनों समुदायों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें -मस्जिद निर्माण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा और मुस्लिम पक्ष में नोकझोंक - कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details