नवादा: बिहार के नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान जिले के पकरीबरावां के राजाबीघा गांव में बूथ संख्या 234 पर सिपाही के राइफल चोरी होने की बात सामने आई है. आरोप है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी. बारात में आए किसी शख्स ने रात में राइफल चोरी की है. फिलहाल पुलिस राइफल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला:बताया गया कि पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए हुए थे, जिसमें समस्तीपुर जिला बल के सिपाही उत्तम कुमार राउत की राइफल रात को ही किसी ने चुरा ली. जब जवान सुबह उठे तो उसने अपना रायफल वहां नहीं पाया, जिसके बाद उसने पकरीबरावां थाना में आवेदन दिया. लेकिन इतनी देर हो जाने के बावजूद अभी तक राइफल बरामद नहीं हुई है.
सिपाही को किया निलंबित: हालांकि इस घटना में पुलिस ने छापेमारी करते हुए बाराती के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. खबर है कि सिपाही के एसएलआर रायफल में 20 राउंड गोली भी थी. सिपाही उत्तम कुमार को उस बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है.