राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भीषण गर्मी से कांस्टेबल की मौत, चौकी पर ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत - Constable Dies Due To Heat

Constable Dies In Dholpur, धौलपुर में शुक्रवार को भीषण गर्मी की चपेट में आने से सेवारत पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. जिले के अंडवा पुरैनी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह भरतपुर के रहने वाले थे. शुक्रवार को अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

Constable Dies Due To Heat
भीषण गर्मी से कांस्टेबल की मौत (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 8:09 PM IST

हेड कांस्टेबल मान सिंह मीणा (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर.दिहोली थाना क्षेत्र की अंडवा पुरैनी पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल की भीषण गर्मी से मौत हो गई. कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. हेड कांस्टेबल मान सिंह मीणा ने बताया कि अंडवा पुरैनी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह (42) पुत्र पूरन सिंह निवासी दहिया थाना उद्योग नगर भरतपुर की शुक्रवार को अचानक भीषण गर्मी से तबीयत बिगड़ गई.

वहीं, तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कांस्टेबल भूपेंद्र की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. घटना की सूचना पाकर कांस्टेबल के परिजन भरतपुर से धौलपुर जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत - Heat Wave In Rajasthan

दिहोली थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को लाश सुपुर्द कर दी गई. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ कांस्टेबल को अंतिम विदाई दी जाएगी.

एसपी ने व्यक्त की शोक संवेदना :पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा ने कांस्टेबल भूपेंद्र की अचानक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल एक जांबाज सिपाही थे. अपनी ड्यूटी व फर्ज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. पुलिस चौकी पर तैनाती के दौरान कांस्टेबल जिम्मेदारी से ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details