दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - ghaziabad youtuber kidnapping case - GHAZIABAD YOUTUBER KIDNAPPING CASE

गाजियाबाद में यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में यूट्यूबर प्रवीण को उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ सकुशल बरामद कर लिया है.

यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा
यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 6:57 PM IST

यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूट्यूबर प्रवीण के अपहरण मामले में गाजियाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ऐप में निवेश किए पैसे डूबने के बाद प्रवीण का अपहरण किया था. पुलिस इस मामले में चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस को 5 सितंबर को प्रवीण के पिता झगडू सिंह ने सूचना दी कि उनके बेटे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. इस पर थाना विजयनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से 6 सितंबर को मथुरा के थाना फरहा क्षेत्र के जंगल से आरोपी मनीष (36) और सुरेंद्र उर्फ सौरभ (32) को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही यूट्यूबर प्रवीण को भी उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया है. जबकि, इस मामले में चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:गिरफ्तार मनीष ने बताया कि प्रवीण एक यूट्यूबर है. वह एक ऐप का प्रमोशन करता था, जिसमें कई लोगों ने पैसा लगाया था. इसमें दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता के करीब डेढ़ करोड़ रुपये डूब गया. पैसा डूबने के कारण मनीष, राहुल, सुरेंद्र और अन्य ने प्रवीण का अपहरण कर पैसा वसूलने की साजिश रची. आरोपी मनीष के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सात मामले दर्ज हैं. जबकि, सुरेंद्र पर चार मामले मथुरा में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details