सूरजपुर:आपने अपहरण के कई मामले सुने होंगे, लेकिन सूरजपुर की ये घटना आपको भी हैरान कर देगी. यहां एक लड़के ने अपने शौक को पूरा करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं लड़के ने फिरौती के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड अपने माता पिता से कर दी. हालांकि लोकेशन ट्रेस करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का है. यहां महंगे फोन का शौक पूरा करने के लिए एक लड़के ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. लड़के ने अपने ही फोन से किडनैपर बनकर फोन करवाया और अपने फोन पे पर पैसा देने का दवाब अपने माता-पिता पर बनाया. इधर बच्चे के अपहरण की बात सुनकर लड़के के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.