दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार - Ghaziabad religious conversion case - GHAZIABAD RELIGIOUS CONVERSION CASE

Religious Conversion: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में एक स्कूल टीचर को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर
प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 4:20 PM IST

प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल टीचर को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया. बताया जा रहा है कि उसी स्कूल में काम करने वाले एचआर ने टीचर का माइंड वॉश कर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, दिनांक 23 अगस्त 2024 को थाना कविनगर पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त गोविंदपुरम, थाना मसूरी, गाजियाबाद का निवासी है. आरोपी पर धर्म परिवर्तन कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

पीड़िता के पति ने थाना कविनगर में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनकी पत्नी के दिमाग का वशीकरण कर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस शिकायत के आधार पर थाना कविनगर में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया, और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदपुरम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने शिक्षिका को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया. इसके लिए उसने पीड़िता को एक मोबाइल भी दिया, जिससे वह नियमित रूप से उससे संपर्क करता था और धर्म परिवर्तन के संदेश भेजता था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details