कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हुए 15 दिन बीत गए हैं. कांग्रेस साय सरकार पर धान खरीदी में बदइंतजामी का आरोप लगा रही है. कोंडागांव में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साय सरकार पर अटैक किया है. उन्होंने राज्य सरकार पर धान खरीदी के दौरान षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है. मोहन मरकाम ने कहा है कि सरकार नई नीति और धीमी गति के जरिए धान खरीदी कर संकट पैदा कर रही है.
"धीमी गति से हो रही धान खरीदी" : मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. धान तिहार 14 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है और यह 31 जनवरी 2025 तक चलेगा. पूरे प्रदेश में धीमी गति से धान की खरीदी हो रही है. ऐसे में धान खरीदी का लक्ष्य कैसे हासिल होगा. अगर धान खरीदी की रफ्तार नहीं बढ़ी तो किसान परेशान होंगे.
4 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी को पूरा करना है. छुट्टियों को छोड़कर केवल 47 दिन ही उपलब्ध हैं. इसका मतलब है कि सरकार को प्रतिदिन 3.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदना होगा, जो मौजूदा गति से असंभव लगता है.सोसायटियों को रोजाना अधिकतम 752 क्विंटल धान खरीदने की अनुमति है, जिससे किसानों को बाकी धान बेचने के लिए नई तारीख दी जा रही है. सरकार ने 72 घंटे में भुगतान का वादा किया था, लेकिन कई किसानों को अभी तक पैसे नहीं मिले हैं- मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता