राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बेलगावी में, पार्टी करेगी 'नव सत्याग्रह' का आगाज, राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल - CONGRESS BIG MEETING

अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह होंगे बैठक में शामिल.

Congress Big Meeting
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 6:29 PM IST

जयपुर: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (विस्तारित) की बैठक 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में होने जा रही है. इस बैठक के साथ ही पार्टी 'नव सत्याग्रह' अभियान का आगाज करने जा रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश आदि शामिल होंगे.

दरअसल, साल 1924 में 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. जिसमें महात्मा गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. अब 26 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ ही पार्टी देशभर में एक नई मुहिम 'नव सत्याग्रह' का आगाज करने जा रही है. इंडियन नेशनल कांग्रेस के X अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा गया है, 26 दिसंबर 1924, बेलगावी (कर्नाटक), कांग्रेस का 39वां अधिवेशन.

टीकाराम जूली ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

इसी अधिवेशन में सर्वसम्मति से गांधीजी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया... इसी पोस्ट में कहा गया, कांग्रेस पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक उसी बेलगावी में 26 दिसंबर, 2024 को होने जा रही है. जहां से गांधी जी ने भारत को सद्भाव, एकता, प्रेम और तानाशाह ताकतों के प्रति अवज्ञा का मूल्य सिखाया था. कांग्रेस पार्टी और उसके करोड़ों कार्यकर्ता आज सत्य, अहिंसा और प्रेम के गांधीवादी आदर्शों को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी निष्ठा से तत्पर हैं. सत्याग्रह से नव सत्याग्रह तक...

गहलोत दिल्ली से, डोटासरा-जूली जयपुर से जाएंगे : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वे रात को दिल्ली रूकेंगे और गुरुवार को दिल्ली से बेलगावी पहुंच कर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. जबकि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गुरुवार को जयपुर से बेलगावी पहुंचेंगे. बाकि नेताओं का भी दिल्ली से बेलगावी पहुंचने का कार्यक्रम है.

पढ़ें :कांग्रेस CWC की बैठक 26 को कर्नाटक के बेलगावी में, पार्टी को नई दिशा देने की तैयारी - CONGRESS BELAGAVI CWC MEETING

पार्टी की रणनीति और एजेंडा होगा तय - जूली : टीकाराम जूली ने कहा कि बेलगावी में पार्टी की यह बड़ी बैठक हो रही है. वे भी इसमें शामिल होंगे. इस बैठक में आने वाले समय के लिए रणनीति तय की जाएगी और पार्टी के एजेंडे पर चर्चा होगी. इस एजेंडे को आने वाले समय में लागू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहेब के मुद्दे पर ये लोग अगर माफी नहीं मांगेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे तो हम इस बात को लगातार उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details