रांची:कांग्रेस आज यानी 7 मार्च को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में एसबीआई कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी. राजनीतिक दलों को मिलने वाले चुनावी चंदे की जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर एसबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांगा गया है. कांग्रेस इसी का विरोध कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर एसबीआई के अधिकारी जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांग रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएं.
सभी नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी कांग्रेसजनों को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के समक्ष आयोजित होने वाले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का निर्देश दिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि 2017 में चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा लाने की योजना काले धन को सफेद करने और बीजेपी को मदद पहुंचाने की योजना थी.
राजेश ठाकुर ने कहा कि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 06 मार्च 2024 तक चुनावी बांड की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपने और फिर उससे जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया तो एसबीआई जून तक का समय मांगने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. उन्होंने कहा कि आज की तकनीक और कंप्यूटर को यह पता लगाने में केवल दो मिनट लगते हैं कि इस अवधि के दौरान चुनावी बांड किसने खरीदा और किस पार्टी को दान दिया गया.