दुमकाः जरमुंडी विधानसभा के कांग्रेस, राजद, झामुमो कार्यकर्ताओं ने गोड्डा लोकसभा से प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के विरोध में प्रदर्शन किया. इनता ही नहीं इन तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर को जलाकर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कथनी और करनी में काफी फर्क है.
जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी आलाकमान को गोड्डा लोकसभा से प्रत्याशी बदलना होगा नहीं तो हम लोग सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. यहां अल्पसंख्यक और ओबीसी पिछड़ा वर्ग का संख्या के अनुसार प्रत्याशी होना चाहिए. कांग्रेस आलाकमान को फिर से गोड्डा प्रत्याशी पर विचार करना चाहिए, प्रत्याशी को बदलना चाहिए. गोड्डा से प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाना चाहिए.
कांग्रेस द्वारा गोड्डा लोकसभा में अल्पसंख्यक, पिछड़ा, दलित, आदिवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप कार्यकर्ताओं ने लगाया है. दीपिका पांडे सिंह को प्रत्याशी बनाने के विरोध में जरमुंडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस, झामुमो एवं राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसमें सभी घटक दलों के नेताओं ने एकमत होकर शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम मीर एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की तस्वीर पर आग लगाकर आक्रोश व्यक्त किया.
कांग्रेस नेता चंद्रशेखर यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों को आरक्षण देने की बात करती है. लेकिन अपनी विचारधारा से अलग हटकर पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र गोड्डा लोकसभा में अपने वादे को दरकिनार करते हुए अन्य वर्ग से संबंधित दीपिका पांडे सिंह को उम्मीदवार बनाया. उन्होंने कहा कि किसी भी दृष्टिकोण से भाजपा के निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे को टक्कर देने में दीपिका असमर्थ हैं.