डूंगरपुर. चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की गठित कमेटी के मेंबर और मावली विधायक पुष्कर डांगी, प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने सीमलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उपचुनाव में किसी तरह का गठबंधन नहीं करने की मांग उठाई. कार्यकर्ताओं ने युवा प्रत्याशी बनाने की बात पर भी जोर दिया.
सांसद राजकुमार रोत का जिक्र :कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में गए महेंद्र जीत सिंह मालवीया को हराने कांग्रेस ने बीएपी से गठबंधन कर दिया. ऊपर लेवल से गठबंधन कर स्थानीय कार्यकर्ताओं पर थोप दिया. इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. कांग्रेस के समर्थन से जीतने के बाद सांसद राजकुमार रोत अब अपने बलबूते पर जीतने और स्वतंत्र होने की बात कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ रहा है.