अलका लाम्बा, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष (ETV Bharat) मंडी:महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा यह कोई तीन घंटे की मूवी नहीं जो फ्लॉप भी हो गई तो कोई बात नहीं. यह लोकसभा चुनाव है जहां विकास के लिए जनप्रतिनिधि को पूरे पांच वर्षों के लिए चुना जाता है.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अलका लाम्बा ने कहा मंडी की जनता कोई ऐसा प्रतिनिधि नहीं चाहती जो किसी के हाथ की कठपुतली और पपेट बनकर विकास की कोई बात ना करे.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रत्याशी के पास रोडमैप होना चाहिए जो कंगना के पास नहीं है. भाजपा ने उन्हें चर्चा में रहने और भीड़ को खींचने के लिए टिकट दिया है. इस मौके पर अलका ने उन भाजपा नेताओं की तस्वीरों वाला एक पोस्टर भी जारी किया जिन पर मामले चल रहे हैं. इन नेताओं को अलका ने मोदी का परिवार बताया.
अलका ने कहा अगर कंगना रनौत महिलाओं के साथ अन्याय करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाएंगी तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. अभी कंगना की हार तय है लेकिन महिला न्याय के प्रति आवाज ना उठाने पर उसकी जमानत का जब्त होना भी तय है.
अलका लाम्बा ने कहा वह अभी तक देशभर के 25 से ज्यादा राज्यों का भ्रमण कर चुकी हैं और उन्हें कहीं पर भी भाजपा या मोदी की लहर नजर नहीं आई है. लाम्बा ने कहा इस बार भाजपा ने 400 पार का जो नारा दिया है वह पूरी तरह से जुमला साबित होने वाला है. देशभर में इंडी गठबंधन मजबूत स्थिति में है. भाजपा अपने कारनामों के कारण घिर चुकी है.
अलका लाम्बा ने स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा स्वाति मालिवाल एक पढ़ी-लिखी और कानून की जानकार महिला हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि स्वाति के साथ न्याय होगा. इस मामले में महिला आयोग से लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है जबकि भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों की कोई जांच नहीं हो रही.
ये भी पढ़ें:"कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"