राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद स्मारक से राजभवन तक 18 को पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस, अडाणी-मणिपुर पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल - CONGRESS PROTEST ON DEC 18

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में 18 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन होगा.

Congress Protest on Dec 18
18 को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर: उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोपों पर केंद्र सरकार की चुप्पी और मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी. इन दोनों मुद्दों को लेकर गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक से लेकर राजभवन (सिविल लाइंस) तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेता शामिल होंगे.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है. इन आरोपों ने रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के एक परेशान करने वाले पैटर्न को उजागर किया है. जो कि भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं.

पढ़ें:डोटासरा बोले- भाजपा सरकार में नौकरी की घोषणाएं छलावा, लगाया ये बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि देश में पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है, किंतु केंद्र सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना जिम्मेदारी और जवाब देने से बचने का एक चिंताजनक संकेत है. इसके साथ ही मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा को रोकने में नाकाम रही भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने तथा प्रधानमंत्री के मौन के विरोध में एआईसीसी के निर्देश पर यह प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें:डोटासरा बोले- कमजोर पैरवी से छूट रहे पेपर लीक के आरोपी, अभी भी पकड़ से दूर 'मगरमच्छ'

सुबह 11 बजे शुरू होगा प्रदर्शन: उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, नगर निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि सहित प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे.

पढ़ें:भाजपा सरकार प्रदेश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर, कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था की स्थिति थी भयावह-बेढम

इससे पहले दो दिन चलेगा बैठक का दौर:प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर 16 और 17 दिसंबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का दौर चलेगा. इन दो दिनों में संगठन को बूथ से लेकर प्रदेश स्तर पर मजबूत बनाने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में मंथन किया जाएगा. जिलों के प्रभारियों से फीडबैक लिया जाएगा. इसके बाद पार्टी में हर स्तर पर बड़े बदलाव किए जाने की भी चर्चा है. आगामी दिनों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने, सक्रिय पदाधिकारियों के प्रमोशन और निष्क्रिय पदाधिकारियों की छंटनी की रुपरेखा भी इस बैठक में बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details