उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

22 अगस्त को करेगी ईडी ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस, जोरदार प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं में जगाएगी जोश - Congress on Hindenburg Report

Congress on Hindenburg Report, Congress will gherao ED office हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर है. 22 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस देहरादून में ईडी ऑफिस का घेराव करेगी. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन कर सरकार को घेरा जाएगा

Etv Bharat
22 अगस्त को करेगी ईडी ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 8:15 PM IST

22 अगस्त को करेगी ईडी ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस (Etv Bharat)

देहरादून: हाल ही में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी दल अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच जेपीसी से कराई जाने की मांग कर रहे हैं. अब इस मांग को लेकर कांग्रेस आगामी 22 अगस्त को ईडी कार्यालय का घेराव करके जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा होने के बावजूद आज तक ईडी जो विपक्षी दलों पर केवल आरोप लग जाने पर कार्रवाई करती है उसने आज तक अडानी महाघोटाले पर दिखावे के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से कराये. ईडी इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे. इन मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता देहरादून में विशाल प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

धस्माना ने कहा कहा गैरसैंण सत्र की वजह से कांग्रेस के विधायक प्रदर्शन की अनिवार्यता से मुक्त रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता सभी जिला अध्यक्ष 2024 लोकसभा प्रत्याशी, 2022 के विधायक प्रत्याशी और प्रदेश के सभी संगठन संगठनों और विभागों के अध्यक्ष इस प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से शुरू होकर राजपुर रोड ,घंटाघर, दर्शन लाल चौक , बुद्धा चौक से होता हुआ ईडी कार्यालय पहुंचेगा. सूर्यकांत धस्माना ने आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची गैंगरेप की घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने राजधानी देहरादून में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है.

पढे़ं-काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कश्मीर का राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर - Responsibility to Qazi Nizamuddin

Last Updated : Aug 18, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details