रोहतक: संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर रोष प्रकट कर रही है. इसके तहत प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. रोहतक में भी इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया.
हुड्डा ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन : कांग्रेस जिला कार्यालय से शुरु हुआ ये सम्मान मार्च जिला उपायुक्त कार्यालय में संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि इस मार्च को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आते ही जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट खोल दिए गए. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीडीपीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.