रायपुर:बस्तर विकास प्राधिकरण की की बैठक आज चित्रकोट में होगी. बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो 3 बजे तक चलेगी. बैठक में बस्तर संभाग के सभी चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार के आला अफसर और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल होंगे. दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बस्तर के विकास पर बैठक में रणनीति बनेगी.
बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है. दीपक बैज ने कहा है कि ये बैठक नहीं बल्कि पिकनिक है. बैज ने कहा कि इस तरह की बैठकें जिला मुख्यालयों में की जाती हैं. बीजेपी के लोग इस तरह के महत्वपूर्ण बैठक पर्यटन स्थल पर कर रहे हैं. बैज ने कहा कि ये साल की पहली बैठक होने वाली है वो भी पर्यटन स्थल पर.