छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया पिकनिक

सोमवार को जगदलपुर के चित्रकोट में बड़ी बैठक होने वाली है. बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.

meeting of Bastar Development Authority
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया पिकनिक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

रायपुर:बस्तर विकास प्राधिकरण की सोमवार को बडी बैठक चित्रकोट में होगी. बैठक की अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरु होगी और तीन बजे तक चलेगी. बैठक में बस्तर संभाग के सभी चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार के आला अफसर और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल होंगे. दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बस्तर के विकास पर बैठक में रणनीति बनेगी.

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक: कल होने वाले बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है. दीपक बैज ने कहा है कि ये बैठक नहीं बल्कि पिकनिक है. बैज ने कहा कि इस तरह की बैठकें जिला मुख्यालयों में की जाती हैं. बीजेपी के लोग इस तरह के महत्वपूर्ण बैठक पर्यटन स्थल पर कर रहे हैं. बैज ने कहा कि ये साल की पहली बैठक होने वाली है वो भी पर्यटन स्थल पर. बैज ने कहा कि ये सरकार बैठक भले कर ले पर विकास के कामों के लिए इसके पास पैसा नहीं है. काम कैसे होगा ये तो बताएं.

दीपक बैज ने बैठक को बताया पिकनिक:18 नवंबर को होने वाली बैठक के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कल होने वाली बैठक के चलते 17 और 18 नवंबर को चित्रकोट जलप्रपात दो दिनों के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. बस्तर कलेक्टर और आईजी दोनों बैठक स्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री और अफसरों के आने से पहले इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है. जगह जगह चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है.

चित्रकोट झरने का लेना चाहते हैं मजा तो इन तारीखों का रखें खास ध्यान
छत्तीसगढ़ में है झरनों का स्वर्ग, दिल जीत लेगा चित्रकोट, रानीदाह और रमदहा भुला देगा दर्द - World Tourism Day 2024
अगर आप भी हैं घूमने के शौकिन तो बस्तर की नेचुरल ब्यूटी आपको बना देगी दीवाना



ABOUT THE AUTHOR

...view details