जयपुर.प्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम बदलने की सियासत लगातार जारी है. जहां पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय चलाई गई कई योजनाओं को बंद करने और कमजोर करने के आरोप कांग्रेस भाजपा पर लगा रही है. इस बीच भजनलाल सरकार पिछली सरकारों के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम भी लगातार बदल रही है. अब अशोक गहलोत की सरकार के समय शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का नाम भजनलाल सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना कर दिया है. इसे लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि इस योजना के नाम से इंदिरा गांधी का नाम हटाकर कांग्रेस ने महापाप किया है.
भाजपा के राज में नहीं मिल रहा काम :प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का नाम बदलकर महापाप किया है. जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है. शहरी रोजगार गारंटी योजना में किसी भी एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. योजना भाजपा सरकार पहले बंद कर चुकी है. जब शहरों में भाजपा सरकार ने रोजगार देना ही बंद कर दिया तो उसके बाद अब शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम इंदिरा गांधी से बदलकर मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना करने का कोई औचित्य नजर नहीं आता.