उत्तराखंड

uttarakhand

कॉरिडोर के विरोध में उतरी कांग्रेस, 'हरिद्वार बचाओ कॉरिडोर हटाओ' यात्रा निकाली - Opposition to Haridwar corridor

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 10:38 PM IST

Haridwar corridor issue हरिद्वार कॉरिडोर बनाने को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है. कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार और हरिद्वार कॉरिडोर के खिलाफ हरकीपैड़ी से जनसंपर्क यात्रा शुरू की, जो सुभाष घाट पहुंचकर संपन्न हुई. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई.

Haridwar corridor issue
हरिद्वार कॉरिडोर के विरोध में उतरी कांग्रेस (photo- ETV Bharat)

कांग्रेस ने 'हरिद्वार बचाओ कॉरिडोर हटाओ' यात्रा निकाली (VIDEO-ETV Bharat)

हरिद्वार: धर्मनगरी में उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉरिडोर बनाने को लेकर पैदा हुई भ्रम स्थिति को लेकर आज कांग्रेस ने 'हरिद्वार बचाओ कॉरिडोर हटाओ' जनसंपर्क यात्रा निकाली. इसी बीच व्यापारियों से संपर्क किया और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने और कॉरिडोर योजना को खत्म करने की मांग उठाई. यात्रा में विधायक समेत तमाम नेता मौजद रहे.

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बताया कि कॉरिडोर नहीं बनना चाहिए. भले ही ये फैसला व्यापारी, पंडा समाज, युवाओं और महिलाओं के हित में क्यों ना हो. विकास के नाम पर विनाश हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह है कि स्थिति स्पष्ट की जाए कि आपकी डीपीआर क्या है. आप कितना एरिया लेने जा रहे हैं. कितनी दुकानों को क्षति पहुंचेगी और उसके मुआवजा का क्या प्रावधान है.

रवि बहादुर ने कहा कि जो यहां किरायेदारी सिस्टम चलता है, उनके लिए क्या है. मालिकों को कितना दिया जाएगा और किराएदार को कितना मिलेगा. हम विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अगर आप चोरी से कुछ करेंगे, तो हम उसके विरोध में हैं.

उन्होंने कहा कि आप हरिद्वार के विकास का कार्य करें, लेकिन यह काम धार्मिकता के साथ होना चाहिए. कॉरिडोर को लेकर लोगों में गुस्सा है, जिससे आज भाजपा हेरिटेज की बात करने लगी हैं.

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी का कहना है कि जनसंपर्क यात्रा आज से शुरू हुई है, जो 14 अगस्त तक चलेगी और हमारा विरोध इस बात पर है कि डीएम कह रहे हैं कि सर्वेक्षण के लिए तीन-तीन एजेंसी लगी हुई हैं, जबकि विधायक कह रहे हैं कि, उसको रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जो व्यापारी आंदोलन करना चाहते हैं, उनको डरा-धमका कर रोकने का काम किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस नेत्री विमला पांडे का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए और अपनी कमी छुपाने के लिए मदन कौशिक यह सब षड्यंत्र रच रहे हैं. अगर हमारा व्यापारी भाई इससे दुखी है, तो हम विरोध करते रहेंगे. चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details