हरिद्वार: धर्मनगरी में उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉरिडोर बनाने को लेकर पैदा हुई भ्रम स्थिति को लेकर आज कांग्रेस ने 'हरिद्वार बचाओ कॉरिडोर हटाओ' जनसंपर्क यात्रा निकाली. इसी बीच व्यापारियों से संपर्क किया और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने और कॉरिडोर योजना को खत्म करने की मांग उठाई. यात्रा में विधायक समेत तमाम नेता मौजद रहे.
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बताया कि कॉरिडोर नहीं बनना चाहिए. भले ही ये फैसला व्यापारी, पंडा समाज, युवाओं और महिलाओं के हित में क्यों ना हो. विकास के नाम पर विनाश हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह है कि स्थिति स्पष्ट की जाए कि आपकी डीपीआर क्या है. आप कितना एरिया लेने जा रहे हैं. कितनी दुकानों को क्षति पहुंचेगी और उसके मुआवजा का क्या प्रावधान है.
रवि बहादुर ने कहा कि जो यहां किरायेदारी सिस्टम चलता है, उनके लिए क्या है. मालिकों को कितना दिया जाएगा और किराएदार को कितना मिलेगा. हम विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अगर आप चोरी से कुछ करेंगे, तो हम उसके विरोध में हैं.