झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस का है खास प्लान, बीजेपी ने कहा- भोज के समय रोप रही कोहढ़ा - Jharkhand Assembly Elections 2024

Keshav Mahato Kamlesh. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के लिए झारखंड कांग्रेस ने खास प्लान बनाया है, जिसपर नए प्रदेश अध्यक्ष काम भी कर रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस भोज के समय कोहढ़ा रोप रही है.

Jharkhand Assembly Elections 2024
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 8:11 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जीत कर राज्य में फिर एक बार NDA सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी रणनीति तैयार कर ली है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड कांग्रेस ने अपनी पूर्व की गलतियों से सीख लेते हुए इस बार अपने चुनावी प्लान में कांग्रेस के प्रति समर्पित और जुझारू कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को पहले नम्बर पर रखा है तो महागठबंधन की सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच अपने स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने की योजना बनाई है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश लगातार "संवाद आपके साथ" कार्यक्रम के तहत अपने प्रखंड और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिल बैठ कर उनकी बात सुन रहे हैं उनकी सलाह ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का अंतिम चरण 19 से 21 सितंबर तक संथाल के जिले जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में प्रदेश अध्यक्ष संवाद आपके साथ कार्यक्रम करेंगे.

बूथ पर कांग्रेस के प्रति समर्पित और जुझारू कार्यकर्ताओं की होगी तैनाती- केशव महतो

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अपनी विशेष रणनीति में इस बार बूथ लेवल मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया है. इसके तहत हर बूथ पर वैसे लोगों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी जो न सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हों बल्कि वह पार्टी के प्रति लंबे दिनों से समर्पित और जुझारू भी हो.

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पब्लिसिटी करेंगे कांग्रेस के ग्रासरूट कार्यकर्ता

विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने एक खास रणनीति यह बनाई है कि महागठबंधन की सरकार में शुरू की गई जनकल्याणकारी और फ्लैगशिप योजनाओं को प्रचारित-प्रसारित करने में पार्टी कार्यकर्ता अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे. इसके लिये 29 सितंबर को रांची में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महागठबंधन सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों का दस्तावेज दिया जाएगा. ताकि वह अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचा सकें.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि इसके अलावा झारखंड की जनता के प्रति समर्पित चुनावी घोषणा पत्र निर्माण, रायशुमारी और सर्वे के आधार पर विधानसभा चुनाव में एक एक सीट पर जिताउ उम्मीदवार के चयन की पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसके साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय मुद्दों को भी पार्टी अपनी प्राथमिकता में रखेगी.

भाजपा का नकल कर रही है कांग्रेस, भोज के समय कोहढ़ा रोपने का नहीं होगा फायदा

राज्य में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की बनने का दावा करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बूथ लेवल को मजबूत करने और समर्पित कार्यकर्ता को चुनाव के दिन तैनात करने की रणनीति भाजपा का नकल है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जब कांग्रेसी अपनी महागठबंधन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाने जायेंगे तो जनता उनसे पूछेगी कि पिछली बार जो-जो वादे कर के आये थे उसका क्या हुआ?

ये भी पढ़ें-

गांडेय में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार, मामा-भांजा या रिश्तेदार - Jharkhand Assembly Elections 2024

झारखंड बीजेपी में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति, जानिए क्यों उलझन में है पार्टी - Jharkhand Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 18, 2024, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details