झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस, हार निश्चित देख झूठ बोलने लगे हैं पीएम मोदी : राजेश ठाकुर - Rajesh Thakur on PM Modi

Rajesh Thakur on PM Modi. रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर झुठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है.

Rajesh Thakur on PM Modi
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 7:22 AM IST

कांग्रेस की पीसी (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड कांग्रेस ने झारखंड की चुनावी रैली में दिये गये पीएम मोदी के भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निश्चित हार देखकर बौखला गये हैं, यही कारण है कि अब वह पहले से भी ज्यादा झूठ बोलने लगे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह याद रखना चाहिए कि 2024 का लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि यह देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है.

पीएम मोदी पर तंज

राजेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगा था कि प्रधानमंत्री झारखंड आने से पहले अडानी-अंबानी पर छापेमारी कराएंगे, लेकिन वह सिर्फ इधर-उधर की बातें करने के लिए झारखंड आये हैं. आज प्रधानमंत्री बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी, भय और भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते. प्रधानमंत्री जिन इलाकों में चुनावी सभा करने आये थे, वहां के सांसदों ने 10 साल में कोई काम नहीं किया. इस पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा.

राजेश ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने चतरा के सांसद को जनता के डर से बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन पलामू के सांसद में ऐसा क्या देखा कि उन्होंने उन्हें एक और मौका दिया, यह बात पीएम मोदी को बतानी चाहिए थी. यहां तक कि अपने चुनावी भाषण में पीएम मोदी अपने सांसदों द्वारा किए गए एक भी काम जनता को नहीं बता सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी बांड, कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में बात करनी चाहिए थी, लेकिन चंद पैसे के चंदे के लिए उन्होंने आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया, इस पर वह चुप रहे.

उन्होंने कहा कि जब उनके नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर बात करते थे तो नरेंद्र मोदी उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज राहुल गांधी ने जो कहा वह सच साबित हो रहा है. जब हमारी झारखंड सरकार कोविड में जीवन और आजीविका दोनों पर काम कर रही थी, तब मोदी जी टीका लगवाने के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से दान ले रहे थे.

'भाजपा को मिल रहीं है 43 सीटें'

राजेश ठाकुर ने कहा कि अब तक हुई 283 सीटों की वोटिंग में शायद बीजेपी को सिर्फ 43 सीटें मिल रही हैं, इसलिए हताशा में पीएम मोदी एक बार फिर भारत-पाकिस्तान, श्मशान-कब्रिस्तान की बात करने लगे हैं. राजधानी में उनके विधायक टोपी पहनकर उरांव और महतो को अल्पसंख्यक बता रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं. जब प्रधानमंत्री पूरे देश को टोपी पहनाने निकले हैं तो यहां के नेताओं को टोपी पहनकर अल्पसंख्यक समुदाय घोषित कर क बीजेपी की सदस्यता दिलाने की क्या जरूरत है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के चुनिंदा लोगों ने पीएम मोदी से कहा है कि वह राहुल गांधी से बहस करें और अगर राहुल गांधी तैयार हैं तो मोदी जी को भी बहस करनी चाहिए. उन्हें राहुल गांधी से मुखातिब होकर जानना चाहिए कि आप मुद्दों पर बात करना चाहते हैं या मुद्दों से भटकाना चाहते हैं.

'एनएफएसए कांग्रेस सरकार की देन'

एआईसीसी मीडिया समन्वयक ज्योति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात कही है, जबकि हकीकत यह है कि राशन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत दिया जाता है, जिसे डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने पारित किया था और इसका विरोध गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने किया था.

2013 में यूपीए द्वारा पारित एनएफएसए भारत के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कानूनों में से एक था, जिसके तहत 75% ग्रामीण और 50% शहरी भारतीयों को कानूनी अधिकार के रूप में सब्सिडी वाले राशन की गारंटी दी गई थी. प्रधानमंत्री नल जल योजना की बात करते हैं, जिसकी हकीकत यह है कि झारखंड में 31 लाख लोगों को नल जल योजना का लाभ मिला, जिसमें से 50 फीसदी राशि झारखंड सरकार ने दी है.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भड़के असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- 'जो भी राम मंदिर को छुएगा वह जेल जाएगा' - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:न्यूक्लियस मॉल में किसका पैसा लगा है, हिम्मत है तो करें इसकी जांच, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का केंद्र और ईडी को चैलेंज - Bandhu Tirkey attacked BJP

यह भी पढ़ें:विधायक अंबा प्रसाद के दामाद देखो ससुर मत देखो वाले बयान पर घमासान, निम्न स्तरीय बात पर भाजपा टिप्पणी नहीं करना चाहती- प्रतुल शाहदेव - Objectional comment on PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details