जयपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा ने चार साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस मुख्यालय पर डोटासरा का सम्मान किया. इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए डोटासरा ने कहा कि वे सदन में सवालों के जवाब तक नहीं दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में शक्ल दिखाने आते हैं. जब वे सदन में आएंगे ही नहीं, तो कैसे पता चलेगा कि हो क्या रहा है?.
क्या सदन से बड़े हो गए हैं मुख्यमंत्री :डोटासरा ने कहा किगृह विभाग का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है. वो सदन में सिर्फ शक्ल दिखाने आते हैं. जिस दिन उन्हें जवाब देना होता है. उसी दिन वे सदन में आते हैं. क्या वे सदन से बड़े हो गए ?. सदन के नेता कभी सदन में आए ही नहीं, तो वे किस बात के नेता हैं. वे कभी सदन में आते ही नहीं तो कैसे पता चलेगा कि उनका मंत्री कैसे जवाब दे रहा है. प्रतिपक्ष क्या सवाल कर रहा है. कैसे पता चलेगा कि बजट में क्या कमी-खामी रह गई है. ये अंतर्यामी हैं, जो बाहर बैठकर सब पता कर लेंगे.
इसे भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री का डोटासरा पर बड़ा हमला, कहा- कागज तैयार हैं, अब आप जाएंगे जेल - Rajasthan Budget Session 2024
देश में नफरत फैला रही है भाजपा :डोटासरा ने कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैला रही है. संविधान को तोड़ने की बात करते हैं. इमरजेंसी कब लगी थी और ये आज काला दिवस मनाने की बात करते हैं. स्कूल में सावरकर के बारे में पढ़ाने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की याद में दिवस मनाने की बात करते हैं. देश संविधान से चलेगा. जब इनको तीसरी बार मौका दिया है, तो ये काम करके दिखाएं. दस साल में तो कुछ किया नहीं इन्होंने. नफरत और उन्माद फैलाना भाजपा और आरएसएस की फितरत में है.
आज देश में अघोषित आपातकाल :डोटासरा ने कहा कि देश में जब इमरजेंसी लगी थी, तो संविधान के मुताबिक लगी थी. उस फैसले को लोगों ने ठीक भी नहीं बताया था और कांग्रेस हारी भी, लेकिन इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी भी की. उन बातों को लेकर ये कितने दिन चलेंगे. आज तो देश में अघोषित आपातकाल है. आज देश में आग लगी है. बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर है. नौजवान कह रहा है. हमें काम चाहिए. किसान अपनी लागत पर मुनाफा मांग रहा है.
लोकसभा और विधानसभा में मुद्दों पर चर्चा नहीं :डोटासरा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्हें धो रहे हैं. हम विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगते हैं तो मंत्री जवाब नहीं दे पाते हैं. सारे मंत्री फेल हैं. मुख्यमंत्री भी फेल हैं. कल बजट पर जवाब देते समय मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जगहंसाई करवाई. सीएम लिखा हुआ पढ़कर भी जवाब नहीं दे पाए.