छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी न करने की साय सरकार रच रही साजिश, कांग्रेस के गंभीर आरोप

धान खरीदी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम मचा हुआ है. दीपक बैज ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

PADDY PROCUREMENT IN CG
धान खरीदी पर राजनीति हुई तेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 16 hours ago

बस्तर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे पर रायपुर से बस्तर तक सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. प्रदेश में धान तिहार शुरू हुए अभी 20 दिन ही बीतें है कि इस मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस साय सरकार पर धान खरीदी में अनियमितता के आरोप लगा रही है. मंगलवार से कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में धान खरीदी केंद्र चलो अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बस्तर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीन धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया.

"धान खरीदी पर सरकार कर रही वादाखिलाफी": धान खरीदी केंद्रों का दौरा करने के बाद पीसीसी चीफ ने बीजेपी की राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही है. लक्ष्य के मुताबिक धान की खरीदी न हो सके इसके लिए साय सरकार षडयंत्र रच रही है. इसलिए बारदानों की समस्या बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी के दखल के बाद कई धान खरीदी केंद्रों पर नए और पुराने बारदानों से धान खरीदा जा रहा है. जिससे कुछ जगहों पर स्थिति सामान्य हुई है. सर्वर की समस्या के कारण टोकन लेने में किसानों को समस्या हो रही है. टोकन कम मात्रा में दिया जा रहा है. जिसके लिए किसानों को लगभग 10 दिनों का समय दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी बना बड़ा मुद्दा (ETV BHARAT)

प्रदेश में 21 क्विंटल धान की खरीदी न के बराबर हो रही है. खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में किसानों से धान अधिक लिया जा रहा है. 3100 रुपये में धान की खरीदी नहीं हो रही है. कहीं भी इस रेट का बैनर नहीं लगा है. बैनर 2320 और 2300 का लगा है. वर्तमान में 2300 रुपये प्रति क्विंटल के आधार पर धान की खरीदी हो रही है. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

"क्राइम पर नहीं हो रहा कंट्रोल": दीपक बैज ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बीजेपी सरकार को घेरा है. प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. इसे कंट्रोल में नहीं लाया जा रहा है. बीते एक साल में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी कार्यालय जल रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 6 महीने से ही शुरू है. बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है. बेरोजगारी भत्ता को बंद कर दिया गया है.

बीजेपी सरकार का 1 साल का कार्यकाल फेल रहा है. दिव्यांग जनों के हड़ताल में सरकार ने उनके साथ बर्बरता की. उनकी गिरफ्तारी की गई. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने की बात सरकार कर रही थी. लेकिन उस संख्या तक नहीं पहुंच रही है.- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

नगरनार स्टील प्लांट का मुद्दा उठाया: कांग्रेस ने इस दौरान नगरनार स्टील प्लाटं का मुद्दा बी उठाया. दीपक बैज ने बीते दिनों इस प्लांट में जिंदल, मित्तल और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण पर सवाल उठाए. उन्होंने इस प्लांट को बेचने का आरोप लगाया. दीपक बैज ने कहा कि इस प्लांट को बेचने की साजिश हो रही है इसलिए विनिवेश की लिस्ट में नगरनार प्लांट को डालने का काम किया जा रहा है. बीजेपी नेता इस पर चुनाव के समय झूठ बोले अब इस प्लांट को बेचने की साजिश हो रही है.

छत्तीसगढ़ में फेंगल से धान खरीदी पर खतरा, सीएम साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू

धान खरीदी पर बढ़ा सियासी घमासान, टोकन और बारदाने को लेकर कांग्रेस का सियासी कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details