कोरबा : प्रदेश स्तरीय आह्वान पर कांग्रेस ने संविधान रक्षक अभियान शुरू किया है. कोरबा के घंटाघर चौक पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है. उनकी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान बड़ी तादात में जिला और ब्लॉक स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसियों को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संबोधित किया.
कांग्रेस का संविधान रक्षा अभियान शुरू, ज्योत्सना महंत का बीजेपी पर बड़ा बयान - CONSTITUTION PROTECTION CAMPAIGN
कोरबा में कांग्रेस के संविधान रक्षक अभियान की शुरुआत के मौके पर सांसद ज्योत्सना महंत ने संविधान को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 10, 2024, 8:40 PM IST
"भाजपा की बयानबाजी देश के लिए खतरा":कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि भाजपा की नफरत में डूबी बयानबाजी भारत के सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गंभीर खतरा है. इस नफरत का एकमात्र विकल्प हमारे संविधान में निहित संदेश है. यह एक ऐसा विचार है, जो भारत के नागरिकों को परस्पर सम्मान, प्रेम और उत्थान के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता के आधार पर एकबद्ध करता है.
आज हमें संविधान की रक्षा की जरूरत पड़ रही है. राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर देश भर में घूम रहे हैं. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी लाल बहादुर शास्त्री ने जो भी काम किए हैं. वर्तमान सरकार इन्हें और भी रसातल में ले जाने का काम कर रही है. यह हमसे 70 साल के कामकाज का हिसाब मांगते हैं. पहले ये बताएं कि 10 साल में इन्होंने क्या किया है : ज्योत्सना महंत, सांसद, कोरबा
बीजेपी की विचारधारा पर साधा निशाना : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में दो विचार धाराएं हैं. एक जो संविधान की रक्षा करती है और समानता व एकता की बात करती है, जोड़ने का बात करती है. दूसरी विचारधारा संविधान को नष्ट करने की काम कर रही है. संविधान को कमजोर बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील है.