पाकुड़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है. इसलिए गैर-भाजपा शासित सरकारों को गिराने और विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को देशभर में भरपूर समर्थन मिल रहा है. 2 फरवरी को राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के वीरभूम के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश करेंगे. पाकुड़ के नसीपुर गांव में आयोजित राहुल गांधी की जनसभा ऐतिहासिक होगी. ये बातें कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी का मुख्य फोकस देश की सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों ने कुछ व्यापारिक घरानों को फायदा पहुंचाने का काम किया है, जिससे गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी को आर्थिक मदद पहुंचाने और समाज के ताने-बाने को कायम रखने के उद्देश्य से न्याय यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी सीबीआई और ईडी विपक्ष के खिलाफ जांच कर रही है.
'मोदी सरकार में बढ़ी आर्थिक अनियमितताएं':कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत, द्वारका एक्सप्रेस, टोल नियमों के उल्लंघन और ग्रामीण विकास विभाग की पेंशन राशि आदि में हुई अनियमितताओं की जांच ईडी और सीबीआई से क्यों नहीं करा रही है, जबकि सीएजी रिपोर्ट में इन सभी मामलों में अनियमितता बरतने की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासनकाल में आर्थिक अनियमितताओं को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. मौके पर प्रदेश महासचिव तनवीर आलम और जिला अध्यक्ष मौजूद थे.