शिमला:हिमाचल में पहली बार कांग्रेस का नया संगठन बनाने के लिए हाईकमान नए फॉर्मूले पर काम करने जा रही है. जिसके लिए शिमला में आज से कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान दो दिन तक पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग कर फीडबैक लेंगे. जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे.
इस रिपोर्ट पर ही हिमाचल में गठित होने वाले कांग्रेस के नए संगठन में पार्टी के लिए पसीना बहाने वाले नेताओं को जगह मिलेगी. प्रदेश में पहली बार नया संगठन बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नया फार्मूला लेकर आई है. ऐसे पहले संगठन बनाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को फ्री हैंड दिया जाता था.
आज इनके साथ होगी मीटिंग:अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान आज पहले दिन वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसके लिए सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है. जिसमें पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया जाएगा. इस दौरान नेताओं से सुझाव भी लिए जाएंगे. ताकि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस का एक मजबूत संगठन खड़ा किया जा सके. ताकि भविष्य में होने वाले चुनाव में भाजपा को काफी टक्कर दी जा सके.
कल फ्रंटल संगठनों के साथ होगी बैठक:अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी कल कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. जिसमें सभी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस का नया संगठन बनने जा रहा हैं. वहीं, जिला और ब्लॉक स्तर भी कार्यकारणी का गठन किया जाना है. वर्तमान में संगठन के नाम पर केवल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही इकलौती पदाधिकारी हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले महीने राज्य जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी को भंग कर दिया था.
ये भी पढ़ें:जनता के बीच पकड़ रखने वाले नेताओं को कार्यकारिणी में मिलेगा मौका, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत