झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम का समापन, चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी का किया दावा - Samvad Aapke Sath

Congress Samvad Aapke Sath program concluded. झारखंड कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम का समापन हो गया है. रांची में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके इसका समापन हुआ. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने तैयारी पूरी होने का दावा किया है.

Congress Samvad Aapke Sath program concluded in Ranchi
रांची में कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 11:00 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ इन दिनों संवाद आपके साथ कार्यक्रम चला रही है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की मौजूदगी में मंगलवार को रांची एवं नामकुम में कार्यक्रम आयोजित कर इसका समापन हो गया.

जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की भावना जानने के उदेश्य से आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कच्छप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए. राजधानी रांची के निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम के जरिए इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की.

संवाद आपके साथ कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस नेता (ETV Bharat)

'कार्यकर्ता हूं, रहुंगा और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का खयाल रखुंगा'

संवाद आपके साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कार्यकर्ता हूं, रहूंगा और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का हमेशा मैं ख्याल रखूंगा. पार्टी आलाकमान ने जब कभी भी मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं ईमानदारी पूर्वक काम किया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ मैं हमेशा क्षेत्र भ्रमण में रहता था और जब कभी भी कोई जिम्मेदारी दी जाती थी उसे मैं गंभीरतापूर्वक निर्वहन करता था. कार्यकर्ता ही पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं और करेंगे इसलिए मैं हमेशा कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखता हूं.

इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा अभी चुनावी तैयारी शुरू की है जबकि हम लोगों ने अपनी यात्रा को पूरा कर लिया है. अब जनता के बीच जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, सरकार के कामकाज को जनता के बीच हम ले जाएंगे. उन्हीं के विचार के अनुरूप मेनिफेस्टो भी हम लोगों ने तैयार किया है जल्द ही पार्टी के द्वारा मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

इसे भी पढ़ें- संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र - Congress dialogue program

इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details