भिवानी:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने भिवानी में रोड शो किया. इस दौरान भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उमड़ उड़े. ढोल नगाड़े और डीजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला भिवानी के ऑटो मार्केट से शुरू हुआ और मुख्य बाजारों में होता हुआ दिनोद गेट पर संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
शिक्षा क्षेत्र में काम करेगी कांग्रेस: रोड शो के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राव दान सिंह ने कहा कि भिवानी में मेरी जन्मभूमि है और महेंद्रगढ़ मेरी कर्मभूमि है. मैं अपनी जन्म व कर्मभूमि का कर्ज चुकाने के लिए जीवन भर में लोगों की सेवा करूंगा. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की हर मांग को सड़क से लेकर संसद तक उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है. वादा करके भी उन्हें रोजगार नहीं दिया. आए दिन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है. नौकरी की पक्की गारंटी देने के लिए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम लाया जाएगा.