अजमेर:शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बिजली के बिलों में की गई बढ़ोतरी, पानी की किल्लत और अपराधों में वृद्धि को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार पुष्कर की पवित्रता को लेकर गंभीर नहीं है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि कलेक्टर भारती दीक्षित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें बिजली में घोषित कटौतियां और सरचार्ज, फिक्स चार्ज में वृद्धि करने का विरोध जताया गया है. अजमेर में विगत 7 महीनों में पेयजल की समस्या और विकट हो गई है. 6 दिन में पानी की सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. अजमेर में अवैध शराब, सट्टा, मादक पदार्थ का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. जैन ने कहा कि सरकार ने इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो 7 दिन बाद प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें:जैसलमेर में बिजली-पानी संकट को लेकर कांग्रेस का मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन
जल संसाधन मंत्री ने बोला झूठ: आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही विगत गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने और उन्हें कमजोर करने का काम किया जा रहा है. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले अपराध को बड़ा मुद्दा बनाया था. लेकिन अब कानून व्यवस्था के हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के सीएम को भी धमकियां मिल रही हैं. प्रदेश में छोटी बच्चियों के अपहरण और रेप की घटनाएं हो रही हैं. बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ रहा है.