राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली, पानी और अपराध को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राठौड़ बोले-पुष्कर की पवित्रता पर सरकार गंभीर नहीं - Congress protest in Ajmer - CONGRESS PROTEST IN AJMER

अजमेर में कांग्रेस की ओर से पानी, बिजली और अपराध को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार पुष्कर की पवित्रता को लेकर गंभीर नहीं है.

Congress protest in Ajmer
कांग्रेस ने बिजली, पानी और अपराध को लेकर किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:14 PM IST

कांग्रेस ने किया अजमेर में विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर:शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बिजली के बिलों में की गई बढ़ोतरी, पानी की किल्लत और अपराधों में वृद्धि को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार पुष्कर की पवित्रता को लेकर गंभीर नहीं है.

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि कलेक्टर भारती दीक्षित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें बिजली में घोषित कटौतियां और सरचार्ज, फिक्स चार्ज में वृद्धि करने का विरोध जताया गया है. अजमेर में विगत 7 महीनों में पेयजल की समस्या और विकट हो गई है. 6 दिन में पानी की सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. अजमेर में अवैध शराब, सट्टा, मादक पदार्थ का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. जैन ने कहा कि सरकार ने इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो 7 दिन बाद प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें:जैसलमेर में बिजली-पानी संकट को लेकर कांग्रेस का मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन

जल संसाधन मंत्री ने बोला झूठ: आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही विगत गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने और उन्हें कमजोर करने का काम किया जा रहा है. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले अपराध को बड़ा मुद्दा बनाया था. लेकिन अब कानून व्यवस्था के हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के सीएम को भी धमकियां मिल रही हैं. प्रदेश में छोटी बच्चियों के अपहरण और रेप की घटनाएं हो रही हैं. बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ रहा है.

पढ़ें:बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का पावर हाउस पर प्रदर्शन - power cut in alwar

उन्होंने कहा कि अजमेर में पानी की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से अजमरे में पेयजल सप्लाई को लेकर लगने वाले समय के बारे में पूछा था. जवाब में रावत ने बताया था कि 48 घंटे में पेयजल सप्लाई दी जा रही है. देवनानी ने खुद कहा कि अजमेर में 48 घंटे में नहीं बल्कि 100 घंटे में भी पानी नहीं मिल रहा है. विधानसभा में जलदाय मंत्री असत्य बोल रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.

पढ़ें:धौलपुर शहर में 24 घंटे से नहीं मिली बिजली, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम - electricity cut in Dholpur

राठौड़ ने कहा कि पुष्कर में पवित्र सरोवर में मछलियां मर रही हैं. तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सनातन धर्म की बात करके भाजपा सत्ता में आई और हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ में तीर्थ पुरोहितों की मांग को अनसुना किया जा रहा है. नाराज स्थानीय लोगों ने पुष्कर को बंद रखा है. राठौड़ ने कहा कि पुष्कर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सरकार गंभीर नहीं है. जलदाय मंत्री पुष्कर से विधायक हैं उन्हें तत्काल पुष्कर जाकर तीर्थ पुरोहितों से मिलना चाहिए था.

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details