उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, निकाली जनाक्रोश रैली, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - Congress protest against police

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 6:57 PM IST

हरिद्वार शहर में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार और पुलिस-प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने सरकार और पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि चार दिनों के अंदर हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड का खुलासा नहीं किया तो उनकी पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी.

haridwar
हरिद्वार में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. (ETV Bharat)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार पांच सितंबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहर में जनाक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कांग्रेस की जनाक्रोश रैली पुल जटवाड़ा से शुरू होकर ज्वालापुर बाजार से होते हुई रेल चौकी के सामने से श्रीबालाजी जी ज्वेलर्स पहुचंकर सम्पन्न हुई. कांग्रेसियों ने हरिद्वार रानीपुर मोड पर ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती और चेन स्नेचिंग की वारदात को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. साथ ही पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अभी तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच डकैती के वारदात हुई, जिसमें डकैतों ने फायर भी किया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी बड़े आराम से निकल गए. करीब 90 मिनट तक डकैतों का आंतक देखने को मिला. उसके बाद सुबह-सुबह महिला की चेन लूटी गई है. महिला को बचाने आए व्यक्ति पर भी लूटरे ने फायर किया था. इन वारदातों के बाद शहर की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

कांग्रेस ने साफ किया है कि यदि जल्द ही पुलिस ने हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती और महिला चेन लूटकांड का खुलासा किया तो उनके कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करेंगे. आज का मार्च उसी के विरोध में है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details