डूंगरपुर. जिले में बिजली व पानी के संकट व प्रशासन की ओर से व्यवस्था नहीं होने से डूंगरपुर की जनता त्रस्त है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक गणेश घोधरा निरंतर आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने गुरुवार को राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कांग्रेस कार्यालय से सिर पर मटके व हाथों में ट्यूबलाइट्स लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली. वहां राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोश जताया.
आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पहले कांग्रेस के कार्यालय पर एकत्र हुए. यहां से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, जिसे आक्रोश रैली का नाम दिया गया. इसका नेतृत्व विधायक गणेश घोघरा ने किया. उनके हाथ में बल्बों की माला थी. कलेक्ट्रट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए. महिला कार्यकर्ताओं के हाथ में मटके थे, जबकि पुरूष कार्यकर्ताओं ने हाथ में ट्यूबलाइटस ले रखी थी इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.