राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टीकाराम जूली का भाजपा पर निशाना, बोले- देश में अघोषित आपातकाल, विपक्षी नेताओं के घरों पर डलवाते हैं रेड - देश में अघोषित आपातकाल

Congress Targets Modi Government, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर उनके खाते फ्रीज करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में अलवर में कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 7:20 AM IST

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

अलवर.कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को देश भर में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसी क्रम में अलवर शहर में मोती डूंगरी पर पार्टी के नेताओं ने भी विरोध जताया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. मोदी सरकार विपक्ष की पार्टियों पर किसी ने किसी रूप में हमले करने में लगी है. इलेक्टोरल बांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई, जिसके बाद उसे रद्द करना पड़ा. इस मामले में केंद्र की थू-थू हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके तुरंत बाद ही केंद्र सरकार ने कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करा दिए. ऐसा कभी नहीं हुआ कि चलते चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हों. यह सब कांग्रेस के चुनाव में व्यवधान डालने के मकसद से किया गया है. जानबूझकर कांग्रेस को तंग करना चाहते हैं. इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन है. यह देश में अघोषित आपातकाल है. विपक्ष की पार्टियों को तबाह करने के लिए ईडी व सीबीआई के छापे डलवाए जाते हैं. बैंक खाते क्रेश कराए जाते हैं.

पढ़ें. पूर्व मंत्री आंजना के भाजपा में शामिल होने की बात महज अफवाह- कांग्रेस जिला अध्यक्ष

जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी :इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को डरा धमकाकर वोट अपने पक्ष में करना चाहती है, लेकिन अब देश की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. यह सब जनता देख रही है और आने वाले समय में जनता उसका जवाब देगी. आज भाजपा के विरोध में चौतरफा विपक्षी पार्टियां मुखर हैं. प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह सहित पार्टी विधायक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details