अलवर.कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को देश भर में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसी क्रम में अलवर शहर में मोती डूंगरी पर पार्टी के नेताओं ने भी विरोध जताया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. मोदी सरकार विपक्ष की पार्टियों पर किसी ने किसी रूप में हमले करने में लगी है. इलेक्टोरल बांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई, जिसके बाद उसे रद्द करना पड़ा. इस मामले में केंद्र की थू-थू हुई.
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके तुरंत बाद ही केंद्र सरकार ने कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करा दिए. ऐसा कभी नहीं हुआ कि चलते चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हों. यह सब कांग्रेस के चुनाव में व्यवधान डालने के मकसद से किया गया है. जानबूझकर कांग्रेस को तंग करना चाहते हैं. इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन है. यह देश में अघोषित आपातकाल है. विपक्ष की पार्टियों को तबाह करने के लिए ईडी व सीबीआई के छापे डलवाए जाते हैं. बैंक खाते क्रेश कराए जाते हैं.