उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेपर लीक केस को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी - protest against paper leak - PROTEST AGAINST PAPER LEAK

protest against paper leak, neet paper leak scam देशभर में इन दिनों नीट पेपर लीक घटना को लेकर युवाओं में आक्रोश है. केंद्र की एनडीए सरकार भी इस मामले में बैकफुट पर है. कांग्रेस इस मामले को लेकर हमलावर है. आज युवा कांग्रेस ने पेपरलीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
NEET पेपर लीक केस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 7:06 PM IST

काशीपुर/रामनगर : नीट परीक्षा में पेपर लीक धांधली के बाद देशभर में आक्रोश है. जिसके कारण देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर हल्ला बोला है. उत्तराखंड में भी इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तराखंड के काशीपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. रामनगर में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल रमनदीप काम्बोज व महासचिव अनित मारकंडे के नेतृत्व में नीट परीक्षा में हुई पेपर लीक धांधली व यूजीसी-नेट पेपर लीक को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर किया गया. साथ ही उन्होंने इस्तीफे की मांग भी की. उन्होंने कहा देश की भाजपा सरकार युवा विरोधी है. आए दिन पेपर लीक घटनाओं से बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. उत्तराखंड में भी कई बार युवाओं को पेपर लीक की मार झेलनी पड़ी है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हाकम सिंह जैसे लोग आज भी भाजपा सरकार में खुलेआम घूम रहे हैं. बच्चे दिन-रात मेहनत करते हैं. अंत में जब पेपर लीक हो जाता है तो उन को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्ट झेलना पड़ता है. इसको रोकने के लिए सरकार को नींद से जागने की जरूरत है.

रामनगर में युवा कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में रामनगर के लखनपुर चुंगी पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा केंद्र सरकार नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर पूरी तरह सरकार दोषी है. उन्होंने कहा इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी लंबे समय से मेहनत कर परीक्षा देने गए थे, लेकिन सरकार व शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण नीट परीक्षा का पेपर एक बार फिर लीक होने से परीक्षार्थी काफी निराश है. उन्होंने कहा इस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में जो भी दोषी है.

पढे़ं-NEET कंर्ट्रोवर्सी के बीच चर्चाओं में नकल रोधी कानून, केंद्र से सख्त उत्तराखंड का एंटी कॉपी लॉ, जानिए कैसे - Anti Copying Law

ABOUT THE AUTHOR

...view details