रायपुर :बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 400 पार का नारा दिया है.लेकिन इस नारे को लेकर कांग्रेस का अलग ही तर्क है.कांग्रेस की माने तो बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कई तरह के हथकंडे आजमा रही है.जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को आईटी और ईडी का डर दिखाकर तोड़ रही है.बीजेपी के नारे और दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी हमला बोला है.
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन :वहीं दूसरी तरफ रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी समेत आईटी और ईडी के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है.कांग्रेस का आरोप है कि इनकम टैक्स ने केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के खाते फ्रीज किए हैं.आईटी कार्रवाई विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेश के आईटी विभाग जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. रायपुर में कांग्रेसियों ने इनकम टैक्स दफ्तर घेरा.घेराव में रायपुर ग्रामीण और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे.
आईटी दफ्तर का घेराव :इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और आईटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व सांसद छाया वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए आईटी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
किसके इशारे में अकाउंट हुए फ्रीज ? : इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. जबकि लोकतंत्र में भारत की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है.आर्थिक लेनदेन में जब कोई डिफॉल्ट करता है या लेनदेन बंद कर देता है तब उसका खाता फ्रिज किया जाता है. इनकम टैक्स कार्यालय किसके इशारे पर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले तत्काल कार्रवाई कर रहा है. यह तानाशाही रवैया है. यह सीधा-सीधा लोकतंत्र की हत्या है.