शिमला:हिमाचल में चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर 4 जून को नतीजे घोषित होंगे. चुनावी नतीजे निकलने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं, जिससे उम्मीदवारों की धुकधुकी अब बढ़ने लगी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती है तो कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकसभा के चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत आएंगे और देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रदेश के चारों लोकसभा व छह विधानसभा चुनाव परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में आएंगे.
200 के पार भी नहीं जाएगी भाजपा
प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का 400 पार का नारा पिट गया है. भाजपा 200 पार भी नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावों में भाजपा ने मुद्दों पर कोई बात नहीं की है. मोदी सरकार बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी पर पूरी तरह खामोश रही. प्रदेश में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है. जिससे 4 जून को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही होंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव परिणाम प्रभावित करने के लिए जो हथकंडे अपनाएं है, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा की भाजपा ने अनाप शनाप बयानबाजी कर लोगों में भय पैदा करने का असफल प्रयास किया गया है. लोकतंत्र को धनबल से कमजोर करने की कोशिश की गई है, लेकिन जनबल ने इसे पूरी तरह नकार दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने इन चुनावों को बड़ी मजबूती के साथ लड़ा है. प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में ही भारी मतदान किया है.