हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

"ईवीएम से छेड़छाड़ न हुई तो कांग्रेस जीतेगी चारो सीटें" प्रतिभा सिंह का बड़ा दावा - Pratibha Singh on Exit Poll

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 6:49 AM IST

हिमाचल प्रदेश में 1 जून को हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद सामने आएंगे. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की होगी तो प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.

PRATIBHA SINGH ON EXIT POLL
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जीत का किया बड़ा दावा (File Photo)

शिमला:हिमाचल में चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर 4 जून को नतीजे घोषित होंगे. चुनावी नतीजे निकलने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं, जिससे उम्मीदवारों की धुकधुकी अब बढ़ने लगी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती है तो कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकसभा के चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत आएंगे और देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रदेश के चारों लोकसभा व छह विधानसभा चुनाव परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में आएंगे.

200 के पार भी नहीं जाएगी भाजपा

प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का 400 पार का नारा पिट गया है. भाजपा 200 पार भी नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावों में भाजपा ने मुद्दों पर कोई बात नहीं की है. मोदी सरकार बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी पर पूरी तरह खामोश रही. प्रदेश में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है. जिससे 4 जून को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही होंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव परिणाम प्रभावित करने के लिए जो हथकंडे अपनाएं है, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा की भाजपा ने अनाप शनाप बयानबाजी कर लोगों में भय पैदा करने का असफल प्रयास किया गया है. लोकतंत्र को धनबल से कमजोर करने की कोशिश की गई है, लेकिन जनबल ने इसे पूरी तरह नकार दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने इन चुनावों को बड़ी मजबूती के साथ लड़ा है. प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में ही भारी मतदान किया है.

मंडी में विक्रमादित्य सिंह की जीत

प्रतिभा सिंह का दावा है कि मंडी संसदीय सीट पर विक्रमादित्य सिंह की जीत भारी मतों के साथ निश्चित है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों ने पहले भी कांग्रेस का साथ दिया है और इस बार भी पूरी तरह जनता कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है. विक्रमादित्य सिंह ने मंडी के विकास का जो विजन रखा है. लोगों ने उसके लिए वोट के तौर पर अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढे़ं: Himachal Exit Poll: बीजेपी- 3, कांग्रेस- 1 लेकिन कौन सी सीट आएगी 'हाथ' ? हर उम्मीदवार के लिए कल कयामत की रात

ये भी पढ़ें: हिमाचल के उपचुनाव में हुए मतदान पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर, सुक्खू सरकार का तय होगा भविष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details