देहरादून:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा हमें मिलकर पूरे जोश और उत्साह के साथ काम करना है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनानी है. साथ ही कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार के अन्याय और अत्याचार से बचाना है. इसके अलावा खड़के कई मुद्दों पर बीजेपी पर जमकर बरसे.
1. बीजेपी के कितने कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी? हमें देशभक्ति न सिखाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी. जवाहरलाल नेहरू आजादी के लिए जेल में रहे. आखिर बीजेपी के कितने कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी? जब देश में आजादी का आंदोलन चल रहा था, तब बीजेपी के लोग अंग्रेजों से सरकारी नौकरी मांग रहे थे. इसलिए बीजेपी के लोग हमें देशभक्ति न सिखाएं.
2. कांग्रेस ने कारखाने और बांध बनवाए, बीजेपी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया
खड़गे ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजादी के बाद बड़े-बड़े कारखाने और बांध बनवाए. कांग्रेस सरकार ने एम्स, आईआईएम, भेल, हेल, ओनजीसी, सेल जैसे कई संस्थान और कंपनियां बनाई. इनसे लोगों को रोजगार मिला. कांग्रेस देश के गरीबों के लिए मनरेगा और फूड सिक्योरिटी लेकर आई, लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है.
3. पीएम मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार, खाते में 15 लाख रुपए भी नहीं आए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी खुद को विष्णु का अवतार समझते हैं. वे विष्णु के 10 अवतारों के बाद अब 11वां अवतार बनने निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी के खाते में 15 लाख रुपए आने और 2 करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी. साथ ही किसानों की आमदनी दोगुनी करने का दावा किया था, लेकिन किया कुछ भी नहीं.
4. युवा 4 साल अग्निवीर बनेंगे, फिर बेरोजगार घूमेंगे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार नौजवानों को ठगने के लिए अग्निवीर योजना लाई. इस योजना में 4 साल तक अग्निवीर बनाया जाएगा, लेकिन 4 साल के बाद उसका क्या होगा? क्या वो रास्ते पर घूमेगा? उसे भर्ती क्यों नहीं करेंगे? जिन युवाओं ने पहले की भर्ती प्रक्रिया में तैयारी की थी, वो अग्निवीर योजना के चलते सड़क पर संघर्ष करने पर मजबूर हैं.