नालंदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. उनके इस कार्य को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय बहुत पुराना है. हम लोग बचपन से ही नाम सुनते आए हैं और जहां तक उद्घाटन की बात है तो बिहार की जो मुख्य मांग है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी ध्यान नहीं दिया है.
'इससे बिहार का भला नहीं होने वाला':उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि वे बिहार आए है अच्छी बात है. लेकिन बिहार के लिए भी कुछ करें तब तो हम समझेंगे कि बिहार और बिहारी के लिए उनमें कुछ करने का जज्बा है. लेकिन सिर्फ आते हैं किसी चीज का उद्घाटन करते हैं और फिर चले जाते है, इससे बिहार का भला नहीं होने वाला है.
"नीतीश कुमार जी आज बीजेपी के साथ हैं. एक वक्त था जब नीतीश जी का ही यह मांग था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाए. लेकिन अब वह उस पर वह कुछ क्यों नहीं बोलते हैं." - अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस