बिहार

bihar

'PM मोदी सिर्फ आते हैं, किसी चीज का उद्घाटन करते हैं और फिर चले जाते है', अखिलेश सिंह ने यूं कसा तंज - Akhilesh Singh

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 4:57 PM IST

Akhilesh Singh Comment On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस बीच उनके बिहार आगम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ आते है, किसी चीज का उद्घाटन करते हैं और फिर चले जाते है. इससे बिहार का भला नहीं होने वाला है.

Akhilesh Singh Comment On PM Modi
कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर तंज (ETV Bharat)

नालंदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. उनके इस कार्य को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय बहुत पुराना है. हम लोग बचपन से ही नाम सुनते आए हैं और जहां तक उद्घाटन की बात है तो बिहार की जो मुख्य मांग है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी ध्यान नहीं दिया है.

'इससे बिहार का भला नहीं होने वाला':उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि वे बिहार आए है अच्छी बात है. लेकिन बिहार के लिए भी कुछ करें तब तो हम समझेंगे कि बिहार और बिहारी के लिए उनमें कुछ करने का जज्बा है. लेकिन सिर्फ आते हैं किसी चीज का उद्घाटन करते हैं और फिर चले जाते है, इससे बिहार का भला नहीं होने वाला है.

"नीतीश कुमार जी आज बीजेपी के साथ हैं. एक वक्त था जब नीतीश जी का ही यह मांग था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाए. लेकिन अब वह उस पर वह कुछ क्यों नहीं बोलते हैं." - अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

मुख्य अभियंता पर भी हो कार्रवाई: वहीं उन्होंने बिहार के अररिया में जो पुल ध्वस्त हुआ है उस पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से इस मामले को लेकर सिर्फ कनीय अभियंता पर कार्रवाई की गई है. वह गलत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखेंगे और मांग करेंगे कि मुख्य अभियंता पर भी कार्रवाई किया जाए.

देवेश चंद्र के बयान को गलत बताया: वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि जदयू के सांसद ने जो बयान दिया है क्या वह सही है तो उन्होंने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से गलत है. कहीं भी मतदान होता है तो लोग अपने-अपने इच्छा से वोट करते हैं. हम लोगों को भी बहुत आदमी वोट नहीं देता है. इसका मतलब यह नहीं है कि उनको लेकर कुछ से कुछ ऐसा बोल दे जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

इसे भी पढ़े- 'आप आ गए तो बड़ा अच्छा लगा', नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का जताया आभार - Nalanda University Inauguration

ABOUT THE AUTHOR

...view details