जयपुर : प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर गुरुवार को सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन भारी बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी कार्यकर्ताओं से जलभराव वाले इलाकों में आमजन की मदद करने की अपील की है.
दरअसल, कानून-व्यवस्था और बिजली-पानी के मुद्दों को लेकर गुरुवार को प्रदेशभर में जिला और तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित था, लेकिन भारी बारिश के चलते धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और पानी-बिजली की समस्या के खिलाफ जिला व ब्लॉक स्तर पर होने वाला धरना-प्रदर्शन भारी बारिश से प्रभावित जिलों में आज के लिए स्थगित किया गया है. समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि 'पर्ची सरकार' के कुप्रबंधन में जगह जगह जलभराव से बिगड़े हालात में आमजन की सहायता करें.'