नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस दिल्ली में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. कांग्रेस दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ ही कांग्रेस ने न्याय संकल्प सम्मेलन करने का निर्णय किया है, जिसकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली के रामलीला मैदान में 3 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी.
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि इस सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेनुगोपाल, गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया सहित सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
लवली ने इस सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में दिल्ली के सभी पूर्व मंत्रियों, विधायकों, पार्षदों के साथ दिल्ली की सभी संसदीय क्षेत्रों में न केवल सभाएं की, बल्कि पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में ब्लॉक स्तर पर व्यापक अभियान भी चला रही है. एक अनुमान के मुताबिक सम्मेलन में हजारों बूथ स्तर के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में होंगे.
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला:लवली ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज न केवल लोकतंत्र की हत्या हो रही है बल्कि जिस तरीके से चंडीगढ़ निगम मेयर चुनाव में सरेआम गुंडागर्दी जनता ने देखा है. आज देश में सरकारी तंत्र के माध्यम से खौफ का माहौल बनाया जा रहा है. उससे पूरा देश स्तब्ध है. लोकतंत्र की रक्षा व जनहित में कांग्रेस पार्टी यह न्याय संकल्प सम्मेलन कर रही है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी ने समय-समय पर अत्याचार के खिलाफ मुखर होकर अपनी बात कही है.