धनबाद: कांग्रेस ने अभी तक धनबाद लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जिससे पार्टी की नैया डगमगाती नजर आ रही है. खासकर तब जब बीजेपी ने पिछड़े वर्ग से अपना उम्मीदवार चुनावी समर में उतारा है. एक तरफ जहां ढुल्लू महतो के चुनाव लड़ने से कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. दूसरी ओर झामुमो प्रवक्ता के सरयू राय को समर्थन देने के बयान का भी विरोध हो रहा है.
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है कि ढुल्लू महतो उनके समुदाय के हैं. वह खुद तेली महासभा के अध्यक्ष हैं. ऐसे में ढुल्लू चर्चा के लिए आते-जाते रहेंगे. उनकी पार्टी उन पर कोई आरोप न लगाए. इसलिए वह पहले ही इस्तीफा दे रहे हैं.
"बीजेपी की ओर से ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. समाज की ओर से ढुल्लू हमारे घर चर्चा के लिए पहुंचते रहेंगे. ऐसे में कांग्रेस को यह नहीं लगना चाहिए कि मैंने उन्हें धोखा दिया है. इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूं" - जगदीश साव, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली महासभा सह जिला सचिव, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा
दूसरी ओर, कांग्रेस द्वारा अब तक धनबाद लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किये जाने से पार्टी पदाधिकारी पैराशूट उम्मीदवार को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. पार्टी पदाधिकारी स्थानीय प्रत्याशी उतारने की मांग कर रहे हैं. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के सरयू राय को धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का समर्थन करने वाले बयान पर भी कड़ी आपत्ति जतायी गयी है.
"धनबाद सीट कांग्रेस की है. जेएमएम के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी को इस मुद्दे पर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम उनके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं. धनबाद में किसी भी हालत में पैराशूट उम्मीदवार नहीं चलेगा.'' - मनोज हाड़ी, गोविदपुर प्रखंड अध्यक्ष, कांग्रेस